भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
प्रभागों
स्‍थापना 1
क्र.सं. विषय
1. भाग के सीएसएसएस के अधिकारियों को छोड़कर वाणिज्‍य विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के स्‍थापना मामले तथा स्‍थापना 4 अनुभाग द्वारा देखे जाने वाले ऐसे कार्य जिसमें निम्‍नलिखित को और से संदर्भ शामिल होते हैं : –
i) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी);
ii) मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी);
iii) कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा मंत्रिमंडल सचिवालय;
iv) विभागीय पदोन्‍नति समिति (डीपीसी)
2. वाणिज्‍य विभाग के राजपत्रित अधिकारियों से संबंधित सभी स्‍थापना मामले अर्थात रिक्ति की स्थिति, रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति आदि।
3. राजपत्रित अधिकारियों (संवर्गेतर पदों) के संबंध में भर्ती नियम तैयार करना।
4. वाणिज्‍य विभाग में राजपत्रित पदों के लिए कम्‍यूनल रोस्‍टर तैयार करना।
5. वाणिज्‍य विभाग में अधिकारियों के बीच कार्य का आवंटन।
6. ग्रुप ए के ऐसे अधिकारियों के वेतन का नियतन जिसमें संस्‍वीकृति के विशेष आदेश जारी करना शामिल होता है।
7. विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के संबंध में विविध स्‍थापना मामले जैसे कि छुट्टी मंजूर करना, छुट्टी नकदीकरण, यूपीएससी आदि को आवेदन अग्रेषित करना, चरित्र एवं पूर्ववृत्‍त का सत्‍यापन, यूपीएससी के माध्‍यम से नियुक्‍त अधिकारियों की चिकित्‍सा जांच।
8. सम्‍यक विभाग में राजपत्रित अधिकारियों के संबंध में होम टाउन की घोषणा से संबंधित संदर्भ।
9. भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा / भारतीय लागत एवं लेखा सेवा (आईसीओएस) / भारतीय व्‍यापार सेवा (आईटीएस) और राजभाषा से संबंधित कार्य।
10. केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों (राजपत्रित अधिकारियों के लिए) के लिए सामूहिक बीमा योजना से संबंधित कार्य।
11. सभी राजपत्रित अधिकारियों के संबंध में सेवा रिकार्ड के अनुरक्षण, वेतन निर्धारण आदि से संबंधित कार्य।
12. राजपत्रित अधिकारियों की सेवा का सत्‍यापन।

[/vc_column_text]

गोपनीयता सेल
क्र.सं. विषय
1. राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों की वार्षिक निष्‍पादन मूल्‍यांकन रिपोर्ट / निष्‍पादन मूल्‍यांकन रिपोर्ट।
विभाग में अधिकारी
श्री रजनीशसंयुक्त सचिव
  • कमरा सं.: 132
  •  फ़ोन : 23062166
  • ईमेल : jsadmin-doc[at]gov[dot]in
श्री जी बी उपाध्‍यायनिदेशक
  • वाणिज्य विभाग
  • कमरा सं.: 224ए
  •  फ़ोन : 23062530
  • ईमेल : gbu[at]nic[dot]in
श्री एन एम बिश्‍वासअनुभाग अधिकारी
  • वाणिज्य विभाग
  • इपीएबीएक्‍स : 416
  • कमरा सं.: 26
  •  फ़ोन : 23062261 (416)
  • ईमेल : moc-est1[at]nic[dot]in
आरटीआई से संबंधित मामले
प्रथम अपीलीय प्राधिकारी का नाम और पता
श्री रजनीशसंयुक्त सचिव
  • कमरा सं.: 132
  • वाणिज्य विभाग
  •  फ़ोन : 2306 2166
  • ईमेल : jsadmin-doc[at]gov[dot]in
केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) का नाम और पता
श्री जी.बी.उपाध्यायनिदेशक
  • वाण्ज्यि विभाग
  • कमरा सं.: 224-ए, उद्योग भव
  •  फ़ोन : 2306 2530
  • ईमेल : gbu[at]nic[dot]in
सहायक केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (एसीपीआईओ) का नाम और पता
श्री एन एम विश्वासअनुभाग अधिकारी
  • कमरा सं.: 26
  •  फ़ोन : 2306 2261 (एक्सटेंशन 416)
  • ईमेल : moc_est1[at]nic[dot]in