भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
प्रभागों
स्‍थापना 3
मंडल के कार्य
(i)विषयों की सूची
  • विभाग में पदों का सृजन, सततता, उन्‍नयन, अवनयन, समाप्ति तथा पदनाम में परिवर्तन।
  • विभाग के संवर्ग में सीसीएस / सीएससीएस / सीएसएसएस के विभिन्‍न विकेन्‍द्रीकृत ग्रेडों में स्‍टाफ की अधिकृत स्‍थायी संख्‍या का पुनर्निर्धारण करना।
  • समूह क, ख और ग के पदों के संबंध में केन्‍द्रीय सरकार स्‍वास्‍थ्‍य योजना (सीजीएचएस) से संबंधित सभी मामले।
  • वाणिज्‍य विभाग के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को सीजीएचएस कार्ड जारी करने तथा सीजीएचएस / सीएस (एमए) नियमावली के अधीन चिकित्‍सा सुविधाएं प्रदान करने से संबंधित कार्य जिसमें उपचार / जांच के लिए अनुमति प्रदान करना तथा ऐसे मामल में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय / सीजीएचएस के साथ समन्‍वय स्‍थापित करना शामिल है।
  • सीजीएचएस तथा सीएस (एमए) नियमावली 1944 के तहत वाणिज्‍य विभाग के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों के चिकित्‍सा दावे की प्रतिपूर्ति।
  • केन्‍द्रीय सचिवालय पुस्‍तकालय सदस्‍यता जारी करना।
  • अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, अन्‍य पिछड़े वर्गों के सदस्‍यों तथा विकलांग व्‍यक्तियों के लिए सेवा में आरक्षण।
  • सम्‍यक विभाग तथा इसके संबद्ध / अ‍धीनस्‍थ कार्यालयों में सेवाओं में शारीरिक रूप से विकलांग व्‍यक्तियों के आरक्षण से संबंधित संपर्क कार्य तथा समाज कल्‍याण मंत्रालय के साथ समन्‍वय।
  • एमटीएस – ग्रुप सी पद के संबंध में आरक्षण रोस्‍टर का अनुरक्षण।
  • स्‍थापना-3 अनुभाग के प्रभाग प्रमुख अन्‍य मंत्रलयों से संबंधित काम देखेंगे तथा शारीरिक रूप से विकलांग व्‍यक्तियों के लिए आरक्षण तथा सेवाओं में अल्‍पसंख्‍यकों की भर्ती, भूतपूर्व सैनिको के पुनर्स्‍थापन और सेवाओं में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधित्‍व से संबंधित मामलों के संबंध में मंत्रालय के इंटरफेस के रूप में काम करेंगे।
  • स्‍वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस से संबंधित समारोहों का वारंट।
  • परिचालन के लिए अन्‍य मंत्रालयों से प्राप्‍त स्‍थापना, आरक्षण तथा अन्‍य मामलों (अनुभाग से संबंधित) पर सामान्‍य एवं विविध आदेश।
  • अन्‍य मंत्रालयों / कार्यालयों आदि को सामान्‍य रिपोर्ट एवं विवरणी।
  • वाणिज्‍य विभाग की विभागीय परिषद से संबंधित कार्य।
  • वेतन आयोग से संबंधित कार्य।
  • स्‍थापना मामलों से संबंधित समन्‍वय कार्य, जिस हद तक यह स्‍थापना प्रभाग में अनुभागों को विशेष रूप से आवंटित नहीं किया गया है।
  • विभाग के मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ (एमटीएस) – ग्रुप सी के पद से संबंधित स्‍थापना कार्य जैसे कि सेवा पंजियों का अनुरक्षण, उनको छुट्टी एवं वेतन वृद्धि प्रदान करना, उनकी सेवाओं का सत्‍यापन, पोस्टिंग, ट्रांसफर, नियुक्तियां, उनके चरित्र एवं पूर्ववृत्‍त का सत्‍यापन आदि।
  • विभाग में एमटीएस – ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए सामूहिक बीमा योजना, पेंशन, उपदान आदि से संबंधित कार्य।
  • एमटीएस (ग्रुप सी पद) से संबंधित विविध मामले (वर्दी के प्रावधान को छोड़कर जो सामान्‍य अनुभाग द्वारा किया जा रहा है)।
  • एमटीएस – ग्रुप सी स्‍टाफ की सेवाओं का सत्‍यापन।
स्‍टाफ की संस्‍वीकृत संख्‍या
अनुभाग अधिकारी : 1
सहायक : 4
वरिष्‍ठ लेखाकार : 1
यूडीसी : 3
एलडीसी : 1
प्रभाग में अधिकारी
प्रभाग के अधिकारी
  • श्रीरजनीश : संयुक्त सचिव
  • श्रीअमिताभ द्विवेदी : उप सचिव
  • श्रीआर.के.ओझा : अवर सचिव
  • श्रीकैलाश चंद्र बिस्वाल : अनुभाग अधिकारी
आरटीआई से संबंधित मामले
स्थापना-III अनुभाग के संबंध में प्रथम अपीलीय प्राधिकारी, सीपीआईओ और एसीपीओ का विवरण निम्नानुसार है:
श्री रजनीशसंयुक्त सचिव और प्रथम अपीलीय अधिकारी
  • कमरा सं.: 132 , उद्योग भवन , नई दिल्ली – 110107
  • फ़ोन : 011-23062166
  • ईमेल : jsadmin-doc[at]gov[dot]in
श्री अमिताभ द्विवेदीउप सचिव और सी.पी.आई.ओ.
  • कमरा सं.: 132 , उद्योग भवन , नई दिल्ली- 110107
  • फ़ोन : 011-23061807
  • ईमेल : amitabh[dot]dwivedi[at]nic[dot]in
श्री आर के ओझाअवर सचिव और एसीपीआईओ
  • कमरा सं.: 20-सी उद्योग भवन , नई दिल्ली – 110107
  • फ़ोन : 011-23061508
  • ईमेल : rk[dot]ojha25[at]nic[dot]in
श्री कैलाश चंद्र बिस्वालअनुभाग अधिकारी और एसीपीआईओ
  • कमरा सं.: 348-ए , उद्योग भवन , नई दिल्ली – 110107
  • फ़ोन : -011-23062261 / 559
  • ईमेल : moc_est3[at]nic[dot]in