मंडल के कार्य
विषयों की सूची
- वाणिज्य विभाग के संगठनों में संयुक्त सचिव / निदेशक / उप सचिव स्तर के पदों पर सभी नियुक्तियां, जो गैर-केन्द्रीय तैनाती योजना / केन्द्रीय तैनाती योजना नामक तंत्र के माध्यम से भरे जाते हैं।
- वाणिज्य विभाग के किसी संगठन में 18400-22400 रुपए (संशोधन पूर्व) तथा इससे अधिक के वेतनमान वाले पदों और किसी संगठन के सीएमडी के पदों पर नियुक्ति, उसका वेतनमान जो भी हो, खोज समिति / मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के तंत्र के माध्यम से I
- वाणिज्य विभाग के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में सीएमडी सहित प्रकार्यात्मक निदेशकों की नियुक्ति जिन्हें पीईएसबी / सीएसबी/ एसीसी के माध्यम से भरा जाता है।
- उपर्युक्त क्रम संख्या (क) से (ग) में वर्णित पदों के संबंध में विस्तार / अतिरिक्त प्रभार की व्यवस्था।
- पदों की उपर्युक्त श्रेणियों में पदों की रिक्ति की निगरानी करना तथा उन पर अपेक्षित अनुवर्ती कार्रवाई करना।
- सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के निदेशकों के सेवा रिकार्डों की पुष्टि एवं अनुरक्षण।