मंडल के कार्य
विषयों की सूची
- महिलाओं के कल्याण तथा आर्थिक सशक्तीकरण से संबंधित मामलों तथा अन्य संबद्ध मुद्दों के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय महिला आयोग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय।
- वाणिज्य विभाग की योजनागत योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करना तथा सुनिश्चित करना कि कार्यक्रमों / योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के कल्याण, विकास एवं सशक्तीकरण के पहलू को बढ़ावा दिया जाता है।
- जेंडर बजट से सम्बंधित सभी मामले तथा वार्षिक रिपोर्ट /निष्पादन बजट में जेंडर मुद्दों को शामिल करना
- कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न का निवारण एवं रोकथाम । वाणिज्य विभाग, इसके संबद्ध / अधीनस्थ कार्यालयों, पीएसयू, स्वायत्त संस्थाओं आदि में शिकायत समिति का गठन; उनके निष्पादन की निगरानी करना तथा आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करना।
- सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के निवारण के लिए जागरूकता सप्ताह मनाना।
- इस विषय से संबंधित अन्य आनुषंगिक मामले।