- भारत एवं विदेश में निर्यात संवर्धन कार्यकलापों के लिए वाणिज्य विभाग की बाजार पहुँच पहल (एमएआई) स्कीम के तहत इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद (ईएससी) के प्रस्तावों के लिए अनुशंसाएं ;
- केन्द्रीय बजट के लिए इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सेक्टर से संबंधित बजट प्रस्ताव ;
- ईएससी की कार्य समिति की बैठकों में सहभागिता
- इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा संचालित संशोधित विशेष प्रोत्साहन पैकेज स्कीम (एम – एसआईपीएस) की मूल्यांकन समिति की बैठकों में सहभागिता
- एमईआईटीवाई द्वारा संचालित इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) के लिए परियोजना समीक्षा समिति (पीआरसी) की बैठकों में सहभागिता
- एमईआईटीवाई द्वारा संचालित इलेक्ट्रानिक्स कापोनेंट्स एवं सेमीकंडक्टर्स (एसपीईसीएस) के विनिर्माण के संवर्धन के लिए स्कीम की बैठकों में सहभागिता
- इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सेक्टर की निर्यात संबंधित समस्याएं
- निर्यात संवर्धन के लिए उद्योग संघों से परियोजना प्रस्ताव
- निर्यात संवर्धन की बाधाओं/समस्याओं के संबंध में उद्योग/ईएससी से अभ्यावेदन
- द्विपक्षीय/बहुपक्षीय व्यापार संवर्धन /व्यापार बाधाओं के लिए इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सेक्टर से संबंधित मुद्दें ।
- कमरा सं.: 240, उद्योग भवन , नई दिल्ली
- दूरभाष : 23061274/23061849
- ईमेल : schadha[at]nic[dot]in
- कमरा सं.: 132, उद्योग भवन , नई दिल्ली
- दूरभाष : 23061624
- ईमेल : arun[dot]goel74[at]gov[dot]in
- कमरा सं.: 223-सी, उद्योग भवन, नई दिल्ली
- दूरभाष : 23062929
- ईमेल : renu[dot]lata[at]gov[dot]in
- कमरा सं.: 556-ए, उद्योग भवन, नई दिल्ली
- ईमेल : pratap[dot]r[at]gov[dot]in
- कमरा सं.: 542-ए, उद्योग भवन, नई दिल्ली
- ईमेल : moc_epecsw[at]nic[dot]in
वर्ष | कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर | आईटीईएस | कुल | इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर | ||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
रू. करोड़ | अमे. मिलियन डॉलर. | रू. करोड़ | अमे. मिलियन डॉलर | रू. करोड़ | अमे. मिलियन डॉलर | रू. करोड़ | अमे. मिलियन डॉलर | |
2009-10 | 173550 | 36583 | 68400 | 14418 | 241950 | 51001 | 25900 | 5460 |
2010-11 | 187000 | 41045 | 75500 | 16571 | 262500 | 57616 | 40400 | 8867 |
2011-12 | 240700 | 50146 | 85800 | 17875 | 326500 | 68021 | 42627 | 8881 |
2012-13 | 307000 | 56852 | 98000 | 18148 | 405000 | 75000 | 44000 | 8148 |
2013-14 | 384500 | 63648 | 123000 | 20361 | 507500 | 84009 | 46300 | 7664 |
2014-15 | 459161 | 75100 | 134508 | 22000 | 593669 | 97100 | 36756 | 6012 |
2015-16 | 535300 | 81800 | 165235 | 25250 | 700535 | 107050 | 37328 | 5704 |
2016-17 | 569565 | 84934 | 174800 | 26066 | 744365 | 111000 | 38127 | 5686 |
2017-18 | 592000 | 91840 | 181520 | 28160 | 773520 | 120000 | 39140 | 6072 |
2018-19 | 720920 | 103106 | 223000 | 31894 | 943920 | 135000 | 58956 | 8432 |
2019-20 | 765564 | 107948 | 241500 | 34052 | 1007064 | 142000 | 80081 | 11293 |
लागू नहीं
इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद (ईएससी) भारत तथा शेष विश्व के बीच सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स के व्यापार को बढ़ावा देने वाली प्रमुख नोडल एजेंसी के रूप में उभरी है । इसका मुख्यालय दिल्ली में है जबकि क्षेत्रीय कार्यालय बंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद एवं कोलकाता में है तथा दुबई में एक प्रतिनिधि कार्यालय है । ईएससी के पास इलेक्ट्रानिक्स , दूरसंचार एवं सॉफ्टवेयर उद्योग ( उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स , इलेक्ट्रानिक कापोनेंट, इंस्ट्रुमेंटेशन, टेलीकम्यूनिकेशन हार्डवेयर एवं सेवाएं, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं सहित) के समस्त क्षेत्रों को कवर करते हुए 2000 से अधिक विनिर्माताओं एवं निर्यातकों से अधिक सदस्यता आधार है ।
200 मिलियन अम.डॉलर के निर्यात निष्पादन के साथ, 1989 में आरंभ, ईएससी ने 2018 -19 के दौरान सफलतापूर्वक 143 अम.डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुँचने के लिए भारत के इलेक्ट्रानिक्स एवं सॉफ्टवेयर तथा सेवा निर्यात की दिशा को सफलतापूर्वक संचालित किया है । परिषद के तत्वाधान में, भारत की गुणवत्ता एवं प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रमाण चिन्ह स्थापित करते हुए निर्यात 220 से अधिक देशों तक पहुँच चुका है । वास्तव में, यह गौरव की बात है कि ईएससी के सदस्य एक साथ मिलकर भारत की कुल निर्यात आय में 25 प्रतिशत से अधिक का योगदान देते है ।
- व्यापार संबंधित सूचना एवं व्यापार सुगमीकरण पर सूचना का वन – स्टाप स्रोत
- निम्नलिखित में सहभागिता के लिए सदस्यों की सहायता :
- प्रभाग में अधिकारीअंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले /प्रदर्शनियां
- क्रेता – विक्रेता बैठके
- कैटालॉग शो
- विदेशों में व्यवसाय शिष्टमंडल
- सदस्यों को नीतिगत एवं प्रक्रियागत मामलों में सहायता के लिए उद्योग तथा सरकार के बीच एक प्लेटफार्म ईएससी भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भारत एंव विदेशों में निर्यात संवर्धन संबंधी कार्यकललापों के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करती है ।
- आईसीटी एक्सपों हांगकांग: अप्रैल, 2019 के दौरान, ईएससी ईपीसी ने 13 -16 अप्रैल, 2019 को आईसीटी एक्सपो हांगकांग में 27 भारतीय आईसीटी निर्यातकों की सहभागिता आयोजित की ।
- इडीएस अमेरिका : अमेरिका इलेक्ट्रोनिक कंपोनेट के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है । भारतीय इलेक्ट्रोनिक कंपोनेंट निर्यातकों को अमेरिका के इलेक्ट्रोनिक कंपोनेंट बाजार में बाजार प्रवेश करने में सक्षम बनाने के लिए, ईएससी ने 7 -10 मई 2019 को लास वेगास में आयोजित इलेक्ट्रानिक्स डिस्ट्रिब्यूटर्स शो (ईडीएस) में भारत के पहले पैवेलियन का आयोजन किया । 18 भारतीय इलेक्ट्रानिक्स कंपोनेट कंपनियों ने शो के दौरान अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और अमेरिका तथा विश्व भर के इलेक्ट्रोनिक वितरकों, विनिर्माताओं तथा प्रतिनिधियों से मुलाकात की ।
हांगकांग में आईसीटी एक्सपो खरीदारों, वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से आगंतुकों के लिए अभिनव आईसीटी उत्पादों और सेवाओं के लिए भारी प्रतिक्रिया आकर्षित करता है। भारतीय आईसीटी कंपनियाँ इस अनूठी वैश्विक मंच पर ईएससी के बैनर तले उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं, जिसमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से लेकर अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों तक के विकास को प्रदर्शित किया गया है, जिससे आज के व्यवसायिक दुनिया में अपने स्टैंड को बेहतर बनाने में मदद मिल सके। - सोर्स इंडिया टर्की : ईएससी नें 06 -10 सितंबर, 2019 के दौरान इजमिर अंतर्राष्ट्रीय मेला, इजमिर, टर्की के 88 वें संस्करण के दौरान सोर्स इंडिया, टर्की में 9 सदस्य कंपनियों की प्रतिभागिता आयोजित की । कार्यक्रम का उद्घाटन सुश्री वनाजा के थेक्कत, मिशन के उप प्रमुख, भारतीय दूतावास, टर्की द्वारा किया गया ।
- ग्लोबल सोर्स हांगकांग – स्टार्ट अप लांच पैड: ईएससी ने 18 -21 अक्तूबर 2019 को ग्लोबल सोर्सेज हांगकांग- स्टार्ट अप लांचपैड में भारत के अब तक के प्रथम कंट्री पैवेलियन का आयोजन किया । 18 कंपनियों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
- एमआईपीसीओएम : ईएससी ने एमआईपीसीओएम 2019 में 10 सदस्य कंपनियों की प्रतिभागिता आयोजित की जिसका आयोजन 14 -17 अक्तूबर, 2019 के दौरान पैलेस डेस फेस्टिवलट, केन्स, फ्रांस में हुआ । एमआईपीसीओएम सभी प्लेटफार्मों में मनोरंजन सामग्री के लिए वैश्विक बाजार है ।
- एमडब्ल्यूसीयूएसए: ईएससी ने कार्यक्रम में 27 भारतीय आईसीटी कंपनियों के सहभागिता को व्यवस्थित किया था जो कि 22-24 अक्टूबर 2019 तक आयोजित कि गई । एमडब्ल्यूसी लॉस एंजिल्स 2019 ने उपस्थित लोगों को हाई स्पीड 5 जो नेटवर्क, द इंदरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और वृहत डाटा के सशक्त संयोजन के अन्वेषण के सुअवसर प्रदान करता है । लगभग 22,000 उद्योग प्रभावित करने वाले एवं पेशेवर व्यवसायी अगले स्तर के नवाचार और विचार – नेतृत्व से प्रेरित थे जो कि हमारे डिजिटल अनुभवों, समाज एवं विश्व को प्रभावित करेगा ।
- इंडियासॉफ्ट मार्गचलित कार्यक्रम : भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी, के सहयोग से ईएससी ने इंडियासॉफ्ट 2020 में आईसीटी क्रेताओ के आधार पर यूएस एवं कनाडा के भागीदर संघटित करने के उद्देश्य से 9 से 19 अक्तूबर 2019 के दौरान यूएस के विभिन्न राज्यों में इंडियासॉफ्ट मार्गचलित कार्यक्रम आयोजित किए । यह कार्यक्रम स्टेट ऑफ मैरिलैण्ड एवं वर्जिनिया, एटलांटा, जॉर्जिया और टोरंटो, कनाडा को कवर करते हुए नोवाक, न्य जर्सी, वाशिंगटन डीसी मे आयोजित किए गए थे ।
- सेबिट आसियान थाईलैण्ड : 27-29 नवंबर, 2019 को सेबिट आसियान थाईलैण्ड में ईएससी ने 18 भारतीय आईसीटी कंपनियों की सहभागिता को व्यवस्थित किया था । इस कार्यक्रम ने सहभागियों को आसियान बाजार में उनके आईसीटी उत्पादों एवं सेवाओं के प्रचार का बढ़िया अवसर प्रदान करता है।
- मोजाम्बिक में बी 2 बी बैठक : परिषद ने 10 दिसंबर 2019 को मोजाम्बिक में बी 2 बी बैठक के लिए एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के मोज़ाम्बिक दौरे को व्यवस्थित किया । मोजाम्बिक में भारतीय उच्चायुक्त ने कार्यक्रम का समर्थन किया ।
- ईएससी ने भारतीय दूतावास; पैरिस फ्रांस के सहयोग से पैरिस, फ्रांस में 21 फरवरी 2020 को एक आईसीटी बिजनेस नेटवर्किंग बैठक’’ के लिए 5 भारतीय आईटी एसएमई के दौरे को व्यवस्थित किया ।
- ईएससी ने इंडियासॉफ्ट 2020 के साथ एक सह – स्थित कार्यक्रम के रूप में हैदराबाद में 3 -4 मार्च 2020 को मेगा ग्लोबल एमएसएमई बिजनेस शिखर सम्मेलन आयोजित की । इस कार्यक्रम में लगभग 500 भारतीय एवं वैश्विक आईटी प्लेयरों ने भाग लिया था ।
- ईएससी ने 3-4 मार्च 2020 को इलेक्टॉनिक्स एवं आईटी/आईटीईएस – इंडियासॉफ्ट के लिए रिवर्स क्रेता विक्रेता बैठक के 20 वां संस्करण आयोजित किया जिसमे 200 भारतीय आईसीटी प्रदर्शकों के साथ 50 से अधिक देशों से 350 विदेशी प्रतिनिधि ने संपर्क किया
- ईएससी एवं आईआईएफटी ने 10 जून 2019 को 4 बजे अपराहृन ईएससी हाउस, नई दिल्ली में क्षेत्र विशिष्ट लॉजिस्टिकस पर एक संवादात्मक संत्र आयोजित किया । यह बैठक इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के क्षेत्र विशिष्ट लॉजिस्टिक्स से संबंधित मुद्दों एवं चुनौतियों पर केन्द्रित थी ।
- ईएससी ने 8 अगस्त 2019 को ईएससी हाउस, नई दिल्ली में ताईवान एक्स्टर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउन्सल (टीएआईटीआरए) से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सदस्यों की बैठक आयोजित की ।
- ईएससी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए 16 सितंबर 2019 को चेन्नई में सदस्यों की बैठक आयोजित की । उभरते वैश्विक बाजार में आईटी के अवसरों पर एक प्रस्तुती भी तैयार की गई थी।
- ईएससी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए 17 सितंबर 2019 को बेंगलुरू में सदस्यों की बैठक आयोजित की । उभरते वैश्विक बाजार में आईटी अवसरों पर एक प्रस्तुति भी तैयार की गई थी ।
- ईएससी ने गुजराती आईटी एशोसिएशन महासंघ (एफआईटीएजी) एवं राजकोट आईटी संघ (रिटा) के प्रयोजकता में 27 सितम्बर 2019 को राजकोट में आईसीटी कम्पनियों की बैठक तथा इंडियासाफ्ट कर्टेन रेजर आयोजित किए ।
- लॉजिस्टिक संगोष्ठी एवं सम्मेलन: ईएससी ने 19-20 नवंबर 2019 को आईआईएफटी में आयोजित, लॉजिस्टिक्स संगोष्ठी एवं सम्मेलन ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर सत्र का आयोजित किया। इस संत्र की अध्यक्षता श्री एन शिवसैलम, विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा की गई थी ।
- यूएस के ग्राहक कैसे प्राप्त करें पर कार्यशाला : ईएससी ने संयुक्त रूप से 24 नवंबर 2019 को सदस्यों के लाभ के लिए एक सत्र आयेाजित किया। श्री विलपॉवर हैरिश, एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने भारतीय आईसीटी कंपनियों के साथ अपना अनुभव साझा किया तथा अमेरिकी बाजार में प्रवेश का रास्त बताया ।
- “डाटा सेंटर डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन के इंजन हैं ” पर ईएससी द्वारा सत्र संवर्धीत किया गया था जिसमें भारतीयों कंपनियों के साथ श्री बडी रिजर का इस विषय वस्तु पर उनके ज्ञान को साझा करने का सीईओ राउण्ड टेबल भी शामिल था ।
- ईएससी भारतीय हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में 6 दिसंबर 2019 को एआई एवं 3 डी प्रिंटिंग के क्रांति के साथ साइबर थ्रेट इंटेलिजेंस पर एक संगोष्ठी आयोजित किया । शामिल वक्ता
- श्री अमित दुबे : डीवाई, सीटीओ, टेक महिंद्रा
- श्री नीलकंठ बक्शी : प्रभारी अधिकारी, दिल्ली बीजेपी – आईटी और सोशल मीडिया सेल
- सुश्री खुशबू जैन, वकील : भारत का सर्वोच्च न्यायालय
- सुश्री अनुभूति भ्रानी कौल : हेड गवर्नमेंट रिलेशन, भारत, एचपी आई एवं सी
- ईएससी ने 17 दिसंबर, 2019 को होटल ताज पैलेस, दिल्ली में इजराईल साइबर सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल के साथ बी 2 बी सदस्य बैठक आयोजित की । यह प्रतिनिधिमंडल इजराईल सरकार के साइबर महानिदेशालय के अधिकारियों एवं कुछ शीर्ष साईबर सुरक्षा कम्पनियों से मिलकर बनी हुई थी ।
- ईएससी ने 12 फरवरी 2020, जो बेगलुरू में डॉं पूजा लखनपाल, आईआईएफटी जो वाणिज्य विभाग के निर्देश पर एमएआई स्कीम पर अध्ययन कर रही हैं, के साथ सदस्यीय बैठक आयोजित की ।
- ईएससी ने एआईसीसी, हैदराबाद में 2 मार्च, 2020 सोमवार को 4:00 बजे अपराह्न से 7:00 बजे अपराह्न तक “द की ऑफ़ स्कैलिंग अप थ्रू कॉन्शियसनेस” पर एक कार्यशाला आयोजित की । यह एक ऐप्लीकेशन केन्द्रित अभ्यास था जो कारणों को सुलझाने पर ध्यान केन्द्रित करता है ताकि संगठनों को स्केलिंग अप से रोका जा सके । इसके अतिरिक्त, यह कार्यशाला सहभागियों को अधिसूचित चुनौतियों को समाप्त करने के लिए सरल एवं कार्यान्वयन योग्य उपाय प्रस्तुत करती है ।
- भारत सरकार अग्रणी सेवा क्षेत्र संवर्धन स्कीम के अंतर्गत, ईएससी ने निम्नलिखित क्रिया –कलापों के लिए स्वीकृति प्राप्त की है :
- यूएस में संयत रूप से अवतरण के लिए मौजूदा अवसंरचना में भारतीय आइटी एसएमई के लिए व्यवसाय एवं विपणन सहायता की स्थापना करना ।
- यूके में संयत रूप से अवतरण के लिए मौजूदा अवसरंचना में भारतीय एसएमई के लिए व्यवसाय एवं विपणन सहायता की स्थापना करना ।
- भारत के आईटी तथा जापान एवं कोरिया गणराज्य के आई/आईटीईएस क्रेताओं के मध्य बी2बी कार्यनीतिक सेवा नेटवर्किंग बैठक ।
बहुत जल्द ईएससी आईटी एमएसएमई के लाभ के लिए उपर्युक्त परियोजना को आरंभ करेगा ।
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
- निर्यात निरीक्षण परिषद ईएससी हाउस
- कमरा सं. : 155, ओखला फेस – III, नई दिल्ली 110020
- दूरभाष: : 91 11 47480000
- ईमेल : info@escindia.com
- वेबसाइट : www.escindia.in
- फ्लैगशिप इवेंट: इंडिया सॉफ्ट www.indiasoft.org
- वाणिज्य विभाग
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
- कमरा सं.: 223 सी, उद्योग भवन नई दिल्ली – 110 107
- दूरभाष: 23062929 (डायरेक्ट); & 23062261 – एक्सटेंशन – 454
- ईमेल : renu[dot]lata[at]gov[dot]in
- वाणिज्य विभाग
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
- कमरा सं. : 132, उद्योग भवन नई दिल्ली – 110 107
- दूरभाष: 23061624 (डायरेक्ट); और 23062261 – एक्सटेंशन 669
- ईमेल : arun[dot]goel74[at]gov[dot]in