भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
प्रभागों
एस्कैप अनुभाग
मंडल के कार्य
  • वाणिज्‍य विभाग में एशिया और पैसेफिक मामलों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के लिए एक नोडल प्‍वाइंट के रूप में कार्य करता है, एस्‍कैप अनुभाग एशिया और पैसेफिक क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढाने में यूनेस्‍कैप के सहयोग हेतु संपूर्ण नीति और कार्य योजना / कार्यनीति के निर्माण के लिए उत्‍तरदायी है । इसके कार्य संबंधी कार्यक्रमों में परियोजना उन्‍मुख सहयोग, अनुभवों का आदान – प्रदान और मुख्‍य क्षेत्रों यथा परिवहन, रेलवे , पर्यटन, आर्थिक एवं सामाजिक विकास, नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी , बिजली एवं ऊर्जा , पर्यावरण एवं वन इत्‍यादि के संबंध में परामर्श देना शामिल है ।
  • एशिया और प्रशांत के लिए आर्थिक एवं सामाजिक आयोग के साथ नोडल इण्‍टरफेस के रूप में भारत में विभिन्‍न मंत्रालयों द्वारा कार्यान्‍वित राष्‍ट्रीय परियोजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में, एस्‍कैप अनुभाग को सौंपी गई गतिविधियों में निम्‍नलिखित शामिल है:-
    • विभिन्‍न मंत्रालयों के साथ यूएन ई एस सी ए पी के साथ भारत, बैंकाक के दूतावास के माध्‍यम से एस्‍कैप संबंधी परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर पत्राचार
    • यूएनईएससीएपी के वार्षिक सत्र , समिति सत्र और शासी मंडल की बैठकों में भागीदारी के लिए प्रतिनिधि मंडल प्रायोजित करना ।
    • यूएनईएससीएपी सेमिनारों, विशेषज्ञ समूह की बैठकों, कार्यशालाओं यूएनईएससीएपी द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में आयोजित सिमपोजिया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नामांकन प्रायोजित करना ।
    • यूएनईएससीएपी द्वारा आयोजित विभिन्‍न बैठकों में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमण्‍डल के लिए संक्षिप्‍त विवरण और विवरणियां तैयार करना ।
  • परियोजनाओं, क्रियाविधियों को अंतिम रूप देने और यूएनईएससीएपी के क्षेत्रीय संस्‍थानों वित्‍तीय अंशदान देने से संबंधित कार्य अर्थात : –
  • एशियाई एवं पैसिफिक प्रौद्योगिकी अन्‍तरण केंद्र (एपीसीटीटी), नई दिल्‍ली (वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा वार्षिक अंशदान जारी किया गया ।
  • एशिया एवं पैसिफिक सांख्‍यिकी संस्‍थान (एसआईएस) , चिबा , जापान (सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय द्वारा वार्षिक अंशदान)जारी किया गया ।
  • संधारणीय कृषि मशीनीकरण केंद्र (सीएसएएम), बीजिंग , चीन (कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) द्वारा वार्षिक अंशदान जारी किया गया ।
  • एशिया एवं पैसिफिक सूचना एवं संप्रेषण प्रौद्योगिकी विकास प्रशिक्षण केंद्र (एपीसीआईसीटी) , इंचन , कोरिया गणराज्‍य (संप्रेषण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वार्षिक अंशदान जारी किया गया ।
प्रभाग के अधिकारी
  • श्री दिवाकर नाथ मिसरा : संयुक्त सचिव
  • श्रीमती इंदु नायर : निदेशक
  • श्री शौकीन खान : अनुभाग अधिकारी
अनुभाग के संबंध में आरटीआई अधिनियम के तहत अनिवार्य सूचना

एस्‍कैप अनुभाग के अधीन कोई परिषद नहीं है ।

अधिकारियों और कर्मचारियों की संपर्क सूची
श्री दिवाकर नाथ मिसरासंयुक्त सचिव
  • फ़ोन : 23062704
  • ईमेल : diwakar[dot]misra[at]nic[dot]in
श्रीमती इंदु नायरनिदेशक
  • फ़ोन : 23062932
  • ईमेल : Indu[dot]nair[at]gov[dot]in
श्री शौकीन खानअनुभाग अधिकारी
  • फ़ोन : 23038411
  • ईमेल : moc_escap[at]nic[dot]in
जन-सूचना अधिकारियों का विवरण:
    सहायक केंद्रीय लोक सूचना
    श्री शौकीन खानअनुभाग अधिकारी
    केंद्रीय लोक सूचना
    श्रीमती इंदु सी. नायरनिदेशक
    प्रथम अपीलीय
    श्री दिवाकर नाथ मिसरासंयुक्त सचिव