भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
प्रभागों
विदेश व्यापार (नाफ्टा)
मंडल के कार्य

वाणिज्‍य विभाग का विदेश व्‍यापार (नाफ्टा) प्रभाग संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के साथ भारत के द्विपक्षीय व्‍यापार का काम देखता है। तीनों ही देशों ने 1994 में हस्‍ताक्षरित उत्‍तरी अमरीका मुक्‍त व्‍यापार करार (नाफ्टा) पर हस्‍ताक्षर किए हैं तथा यह विश्‍व के सबसे बड़े और अति महत्‍वपूर्ण व्‍यापार गुटों में से एक है। संयुक्‍त सचिव इस प्रभाग के मुखिया हैं तथा निम्‍नलिखित अधिकारियों की टीम द्वारा उनकी सहायता की जाती है :

मंडल में अधिकारी
  • सुश्री मुग्‍धा सिन्‍हा : निदेशक
  • श्री बलबीर सिंह : अवर सचिव
  • श्री नरेश चंद : अनुभाग अधिकारी
द्विपक्षीय व्‍यापार

नाफ्टा देशों के संबंध में द्विपक्षीय व्‍यापार की सांख्यिकी निम्‍नलिखित लिंक पर उपलब्‍ध है :

http://commerce.gov.in/eidb/default.asp

संस्‍थागत तंत्र
यूएसए
  • भारत – यूएस सामरिक वाणिज्यिक वार्ता
  • भारत – यूएस व्‍यापार नीति मंच
कनाडा
  • भारत – कनाडा व्‍यापार नीति परामर्श
  • भारत – कनाडा वार्षिक मंत्री स्‍तरीय वार्ता
मैक्सिको
  • व्‍यापार, निवेश एवं आर्थिक सहयोग पर भारत – मैक्सिको द्विपक्षीय उच्‍च स्‍तरीय समूह।
व्‍यापार करार

यह प्रभाग वर्तमान में व्‍यापक आर्थिक साझेदारी करार (सीईपीए) पर कनाडा के साथ वार्ता कर रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार >> व्‍यापार करार पर वेबसाइट में अपडेटेड स्‍टेटस उपलब्‍ध है।

आरटीआई अधिनियम के तहत अनिवार्य खुलासे

सीपीआईओ का नाम, पदनाम और संपर्क ब्‍यौरा निम्‍नानुसार है :

सुश्री मुग्‍धा सिन्‍हानिदेशक
  • कमरा संख्या : 229-डी, उद्योग भवन
  •  फ़ोन : 23062618
  • ईमेल : mugdha[dot]sinha[at]nic[dot]in