भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
प्रभागों
व्यापार नीति प्रभाग
मंडल का अवलोकन
विभाजन के कार्य

व्यापार नीति प्रभाग (टीपीडी) को व्‍यापार एवं वाणिज्‍य के विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया गया है जैसे कि कृषि, गैर कृषि बाजार पहुंच, विवाद एवं नियम, एसपीएस / टीबीटी, ट्रिप्‍स एवं पर्यावरण / श्रम, सेवा एवं व्‍यापार सुगमता जो विश्‍व व्‍यापार संगठन तथा अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं / समूहों जो विश्‍व व्‍यापार के विकास के क्षेत्र में काम करते हैं, से संबंधित कार्य करते हैं।

अपर सचिव इस प्रभाग के मुखिया हैं तथा दो संयुक्‍त सचिव एवं सात संभागीय स्‍तर के अधिकारी अर्थात निदेशक / अपर आर्थिक सलाहकार / उप सचिव एवं निम्‍नलिखित डेस्‍क के अन्‍य सहायक कर्मचारी हैं :

  • डेस्‍क 1: टीपीडी (कृषि एवं समन्‍वय)
  • डेस्‍क 2: टीपीडी (विवाद एवं नियम)
  • डेस्‍क 3: टीपीडी (एसपीएस-टीबीटी / ट्रिप्‍स, पर्यावरण एवं श्रम)
  • डेस्‍क 4: सेवा 1
  • डेस्‍क 5: सेवा 2
  • डेस्‍क 6: सेवा 3
  • डेस्‍क 7: सेवा 4
  • डेस्‍क 8: टीपीडी (टीएफ एवं प्रशासन)
प्रभाग प्रमुख का नाम एवं संपर्क पता :
  • श्री अरविंद मेहता : अपर सचिव
  • व्‍यापार नीति प्रभाग वाणिज्‍य विभाग पता : भारत सरकार, उद्योग भवन, नई दिल्‍ली- 110011

  • श्री दम्‍मू रवि : संयुक्‍त सचिव
  • व्‍यापार नीति प्रभाग वाणिज्‍य विभाग पता : भारत सरकार, उद्योग भवन, नई दिल्‍ली- 110011

  • श्री सुधांशु पांडे : संयुक्‍त सचिव
  • व्‍यापार नीति प्रभाग वाणिज्‍य विभाग पता : भारत सरकार, उद्योग भवन, नई दिल्‍ली- 110011

व्‍यापार नीति प्रभाग (टीपीडी) के प्रमुख कार्य :
डेस्‍क 1 टीपीडी (कृषि एवं समन्‍वय डेस्‍क)
विभाजन के कार्य
प्रमुख क्षेत्र : कृषि जिसमें
    • विश्‍व व्‍यापार संगठन की अधिसूचना आवश्‍यकता से संबंधित कार्य शामिल हैं
    • प्रासंगिक करारों के अनुपालन की समीक्षा
    • प्रासंगिक करारों पर विश्‍व व्‍यापार संगठन की समितियां
अन्‍य :
  • सीसीडब्‍ल्‍यूटीओ / मंत्रिमंडल में रखे जाने वाले मामलों सहित दोहा चक्र की डब्‍ल्‍यूटीओ वार्ता के लिए समग्र समन्‍वय
  • विश्‍व व्‍यापार संगठन का मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन
  • डब्‍ल्‍यूटीओ मुद्दों पर चर्चा के बिंदु एवं ब्रीफ
  • स्‍थायी समितियों सहित संसदीय कार्य
  • वार्षिक रिपोर्टों, आर्थिक सर्वेक्षण, बजट भाषण, मासिक मंत्रिमंडलीय रिपोर्टों तथा अन्‍य वीआईपी रिपोर्टों आदि के लिए सामग्री
  • टीएनसी तथा सामान्‍य परिषद का कार्य
  • डब्‍ल्‍यूटीओ पब्लिक फोरम, अंतर्संसदीय संघ आदि में भारत की भागीदारी से संबंधित मामले
  • जी-20, ओईसीडी तथा विश्‍व आर्थिक मंच से संबंधित मामले
मंडल में अधिकारी
  • श्री एन। अशोक कुमार : निदेशक
  • श्री नारायण प्रसा : अवर सचिव
  • सुश्री प्राची सिंघल : सहायक निदेशक
डेस्‍क 2 टीपीडी (विवाद एवं नियम)
विभाजन के कार्य

डब्‍ल्‍यूटीओ विवाद निस्‍तारण, गैट के प्रावधानों की व्‍याख्‍या, पाटनरोधी सहित नियमों पर वार्ता एवं सब्सिडी तथा प्रतिकारी उपायों पर करार एवं सुरक्षोपायों पर करार, सीमा शुल्‍क प्रशुल्‍क अधिनियम की धारा 9, भारतीय मध्‍यस्‍थता परिषद तथा संबद्ध कार्य जिसमें शामिल हैं :

  • विश्‍व व्‍यापार संगठन की अधिसूचना आवश्‍यकता से संबंधित कार्य शामिल हैं
  • प्रासंगिक करारों के अनुपालन की समीक्षा
  • प्रासंगिक करारों पर विश्‍व व्‍यापार संगठन की समितियां
  • भारत – यूरोपीय संघ बीटीआईए में सरकारी प्रापण अध्‍याय
मंडल में अधिकारी
  • श्री तपन मजूमदार : निदेशक
  • श्री ए के शर्मा : अवर सचिव
डेस्‍क 3 टीपीडी (एसपीएस – टीबीटी – ट्रिप्‍स)
विभाजन के कार्य

व्‍यापार एवं निवेश, व्यापार एवं श्रम, ट्रिप्‍स पर करार, सेनेट्री एवं फाइटोसेनेट्री उपायों पर करार तथा व्‍यापार की तकनीकी बाधाओं पर करार जिसमें शामिल हैं :

  • विश्‍व व्‍यापार संगठन की अधिसूचना आवश्‍यकता से संबंधित कार्य शामिल हैं
  • प्रासंगिक करारों के अनुपालन की समीक्षा
  • प्रासंगिक करारों पर विश्‍व व्‍यापार संगठन की समितियां
अन्‍य क्षेत्र:

टीपीडी की क्षमता का निर्माण जिसमें डबल्‍यूटीओ अध्‍ययन केन्‍द्र तथा राष्‍ट्रीय विधि विद्यालय, बंगलौर में डब्‍ल्‍यूटीओ पीठ, एमएआई के तहत अनुमोदन के लिए प्रस्‍तावों का अध्‍ययन आदि शामिल है

  • टीपीडी प्रलेखन केन्‍द्र एवं पुस्‍तकालय
  • आरआईएस से संबंधित कार्य
  • ई-अभिशासन
मंडल में अधिकारी
  • श्री अमित सिंगला : उप सचिव
  • श्री संजय कुमार : अवर सचिव
  • ्री श्‍यामल कुमार बिट : अनुभाग अधिकारी
डेस्‍क 4 टीपीडी (नामा)
विभाजन के कार्य
  • गैर कृषि बाजार पहुंच (नामा) नामा, नामा वाता तक सीमित के रूप में एनटीएम, डब्‍ल्‍यूटीओ में टेक्‍सटाइल और वस्‍त्र से संबंधित मुद्दे, सीआरटीए वार्ता सहित डब्‍ल्‍यूटीओ के क्षेत्रीय व्‍यापार करारों पर समिति, अंतर्राष्‍ट्रीय टेक्‍सटाइल वस्‍त्र ब्‍यूरो (आईटीसीबी), ई-कामर्स, माल व्‍यापार परिषद, बाजार पहुंच समिति, टैरिफ वार्ता, आईटीए, सबसे कम विकसित देशों के लिए ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रेफरेंस (डीएफटीपी
  • सरकारी प्रापण एवं वैश्विक सामंजस्‍य; और
  • स्‍टेट ट्रेडिंग इंटरप्राइजेज; जिसमें शामिल हैं
    • विश्‍व व्‍यापार संगठन की अधिसूचना आवश्‍यकता से संबंधित कार्य शामिल हैं
    • प्रासंगिक करारों के अनुपालन की समीक्षा
    • प्रासंगिक करारों पर विश्‍व व्‍यापार संगठन की समितियां
मंडल में अधिकारी

भारत सहित सभी डब्‍ल्‍यूटीओ सदस्‍यों की व्‍यापार नीति समीक्षा

  • शश्री (रिक्‍त) : निदेशक
  • सुश्री अपराजिता सिंह : सहायक निदेशक
डेस्‍क 5 क टीपीडी (सेवा 1)
विभाजन के कार्य
  • प्रतिबद्धताओं / प्रस्‍तावों की अनुसूची : कुछ विकसित देशों के सुझाव के अनुसार वार्ता के प्रति नए दृष्टिकोणों सहित बाजार पहुंच चर्चा
  • पाठ से संबंधित मुद्दे : घरेलू विनियमन, एलडीसी रूपात्‍मकताएं, आपातकालीन सुरक्षोपाय, सरकारी प्रापण, सब्सिडी आदि
  • जीएटीएस – अधिसूचना जारी करना आदि के अनुच्‍छेद 3 और 7 के तहत डब्‍ल्‍यूटीओ बाध्‍यता का कार्यान्‍वयन
  • बहुपक्षीय सेवा वार्ता में भाग लेना और डब्‍ल्‍यूटीओ में विभिन्‍न संस्‍थाओं की विभिन्‍न बैठकों के लिए तैयारी करना जैसे कि सेवा व्‍यापार समिति का विशेष सत्र (सीटीएस एसएस), सेवा व्‍यापार समिति (सीटीएस का नियमित सत्र, वित्‍तीय सेवा व्‍यापार समिति (सीटीएफएस), घरेलू विनियमों पर कार्यकारी पक्ष (डब्‍ल्‍यूपीडीआर) और जीएटीएस नियम कर कार्यकारी पक्ष (डब्‍ल्‍यूपीजीआर) तथा पीएमआई जेनेवा को इनपुट प्रदान करना। डब्‍ल्‍यूटीओ में भारत की प्रस्‍तुतियों में योगदान करना।
  • डब्‍ल्‍यूटीओ से संबंधित अन्‍य मामले जैसे कि भारत की व्‍यापार नीति समीक्षा, मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन में योगदान करना।
  • टीआईएसए
  • डब्‍ल्‍यूटीओ कानून / जीएटीएस की व्‍याख्‍या से संबंधित कार्य
  • डब्‍ल्‍यूटीओ कानून / जीएटीएस की व्‍याख्‍या
एफटीए / बहुपक्षीय
  • आरसीईपी
  • भारत – ईयू बीटीआईए
  • भारत – ईएफटीए
विशिष्‍ट सेवा क्षेत्र
  • व्‍यवसाय सेवाएं
  • विधिक सेवाएं
  • संचार सेवाएं
अन्‍य मुद्दे
  • मंत्रिमंडल नोट, आरटीआई, संसद प्रश्‍न, ब्रीफ एवं भाषण तथा अध्‍ययन
  • मल्‍टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई पर हमारे दृष्टिकोण का विकास।
  • ई-कामर्स
  • द्विपक्षीय निवेश संवर्धन एवं संरक्षण करार (बीआईपीए) से संबंधित सभी कार्य
मंडल में अधिकारी
  • सुश्री अपर्णा सिन्‍हा : निदेशक
  • सुश्री मनीशा मीना : उप निदेशक
  • ्री मुन्‍ना प्रसाद : अवर सचिव
  • श्री अभिषेक शर्मा : विदेश व्‍यापार उप महानिदेशक
डेस्‍क 5 ख (सेवाएं 2)
विभाजन के कार्य
  • भारत – मलेशिया
  • भारत – न्‍यूजीलैंड एफटीए
  • भारत – आस्‍ट्रेलिया एफटीए
  • भारत – कनाडा एफटीए
  • भारत – जापान सीईपीए, भारत – श्रीलंका, सीएफईसी के कार्यान्‍वयन से संबंधित कार्य
  • भारत – कोरिया सीईसीए का कार्यान्‍वयन
  • भारत – थाईलैंड एफटीए
  • सेवाओं पर भारत – चीन कार्य समूह
  • आसियान – भारत सेवा व्‍यापार करार
  • भारत – सिंगापुर सीईसीए की द्वितीय समीक्षा
  • बिम्‍सटेक
  • आप्टा
  • सार्क सेवा व्‍यापार करार (एसएटीआईएस)
विशिष्‍ट सेवा क्षेत्र
  • निर्माण एवं संबद्ध इंजीनियरिंग
  • वितरण सेवाएं
  • शैक्षिक सेवाएं
  • पर्यावरणीय सेवाएं
  • परिवहन सेवाएं
अन्‍य मुद्दे
  • मंत्रिमंडल नोट, आरटीआई, संसद प्रश्‍न, ब्रीफ एवं भाषण तथा अध्‍ययन
  • सेवा व्‍यापार सांख्यिकी में सुधार
मंडल में अधिकारी
  • सुश्री संगीता सक्‍सेना, : अपर आर्थिक सलाहकार
  • श्री अभिषेक शर्मा : विदेश व्‍यापार उप महानिदेशक
डेस्‍क 5 ग (सेवाएं 3)
विभाजन के कार्य
  • भारत – यूएस टीपीएफ
  • भारत – यूएस आईसीटी कार्य समूह
  • भारत – इजराइल एफटीए
  • चिली, ब्राजील एवं मर्कोसुर के साथ वार्ता शुरू करना
  • कोई अन्‍य द्विपक्षीय भागीदारी
  • सेवा गोष्‍ठी तथा सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी
विशिष्‍ट सेवा क्षेत्र
  • पर्यटन तथा यात्रा संबद्ध सेवाएं
  • स्‍वास्‍थ्‍य संबद्ध तथा सामाजिक सेवाएं
  • स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं
  • मनोरंजन, सांस्‍कृतिक तथा खेल सेवाएं
अन्‍य मुद्दे
  • मंत्रिमंडल नोट, आरटीआई, संसद प्रश्‍न, ब्रीफ एवं भाषण तथा अध्‍ययन
  • प्रमुख सेवा क्षेत्रों में प्रस्‍तावित आंतरिक सुधार का एजेंडा तैयार करने में योगदान करना। सेवाओं पर आईएमजी से संबंधित कार्य।
  • सेवा व्‍यापार सांख्यिकी में सुधार।
मंडल में अधिकारी
  • सुश्री अदिति दास राउत : निदेशक
  • श्री यशपाल : अवर सचिव
  • सुश्री सुभाश्री : अनुभाग अधिकारी
डेस्‍क 5 घ टीपीडी (सेवाएं 4)
विभाजन के कार्य
  • वित्‍तीय सेवाएं
  • अन्‍य सेवाएं जो अन्‍यत्र शामिल नहीं हैं
अन्‍य मुद्दे
  • बैंक की शाखाएं मंजूर करने से संबंधित मुद्दे
  • संबंधित लाइन मंत्रालयों जैसे कि जहाजरानी मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, प्रवासी भारतीय मामले मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग आदि द्वारा वार्ता के अधीन करार
  • मंत्रिमंडल नोट, आरटीआई, संसद प्रश्‍न, ब्रीफ एवं भाषण तथा अध्‍ययन
मंडल में अधिकारी
  • सुश्री (डॉ) अनुराधा गुरु : निदेशक
डेस्‍क 6 टीपीडी (टीएफ एवं प्रशासन)
विभाजन के कार्य

व्‍यापार सुगमता, सीमा शुल्‍क का मूल्‍यांकन, लदान पूर्व निरीक्षण, आयात लाइसेंस प्रक्रिया, जिसमें शामिल हैं :

  • विश्‍व व्‍यापार संगठन की अधिसूचना आवश्‍यकता से संबंधित कार्य शामिल हैं
  • प्रासंगिक करारों के अनुपालन की समीक्षा
  • प्रासंगिक करारों पर विश्‍व व्‍यापार संगठन की समितियां
  • व्‍यापार एवं विकास समिति (विशेष सत्र), सबसे कम विकसित देशों पर उप समिति,
  • व्‍यापार एवं प्रौद्योगिकी अंतरण पर कार्य समूह,
  • व्‍यापार के लिए मदद, प्रौद्योगिकी सहायता एवं क्षमता निर्माण
  • ट्रिम, व्‍यापार, ऋण एवं वित्‍त तथा प्रतियोगिता नीतियों सहित निवेश से संबंधित कार्य।
  • प्रमुख देशों के एनटीएम की निगरानी करना।
  • परिग्रहण
  • टीपीडी में समन्‍वय
  • परिणाम रूपरेखा दस्‍तावेज (आरएफडी)
  • सामान्‍य प्रशासन, टीपीडी में वीआईपी मामले, हिंदी से संबंधित मामले तथा पीएमआई जेनेवा से संबंधित मामले
  • डब्‍ल्‍यूटीओ द्वारा प्रायोजित सेमिनारों / कार्यशालाओं एवं सम्‍मेलनों के लिए नामांकन
  • सदस्‍यता प्रशासन, डब्‍ल्‍यूटीओ के बजट से संबंधित मामले
मंडल में अधिकारी
  • सश्री अनीस जोसेफ चंद्रा : निदेशक
  • श्री विवेक चौधरी : सहायक निदेशक
  • श्री बी एस मनराल : अनुभाग अधिकारी