भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
अन्य संगठन
भारतीय हीरा संस्थान

भारतीय आभूषण की गुणवत्तार, डिजाइन एवं वैश्विक स्त र पर प्रतिस्प र्धी क्षमता बढ़ाने के उद्देश्यभ से सूरत, गुजरात में वर्ष, 1978 में सोसायटी के रूप में भारतीय हीरा संस्थाेन स्‍‍थापित किया गया। यह संस्थाेन वाणिज्ये विभाग द्वारा प्रायोजित है तथा रत्नस एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जी जे ई पी सी) की एक परियोजना है। भारतीय हीरा संस्थाटन ने रत्नी एवं आभूषण उद्योग को तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए अपने आपको एक अग्रणी संस्था न के रूप में विकसित किया है।

संस्था न हीरा एवं आभूषण व्यादपार एवं उद्योग से संबंधित विभिन्नस डिप्लो(मा एवं अन्य पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। यह हीरा, रत्न एवं आभूषण डिजाइन एवं विनिर्माण पर तीन वर्षीय डिप्लोामा पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। संस्था‍न की हीरा प्रमाणन एवं श्रेणीकरण प्रयोगशाला पूरी दुनिया में विख्यामत है तथा इसकी प्रयोगशाला 0.25 कैरेट तथा इससे अधिक कैरेट के हीरों के प्रमाणन / श्रेणीकरण के लिए विदेश व्यावपार नीति 2009-14 के अध्या‍य-4 के अनुसार डी जी एफ टी, एम ओ सी एंड आई द्वारा अधिकृत भी है। भारतीय हीरा संस्थानन को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एस आई आर ओ) के रूप में मान्यथता प्रदान की गई है। इसे उद्योग आयुक्ता लय, गुजरात सरकार द्वारा एंकर संस्थामन (रत्ना एवं आभूषण) के रूप में भी मान्य ता प्रदान की गई है।

  •  कतारगम, जी आई डी सी, पोस्ट बॉक्सस नंबर 508, सुमुल डेयरी रोड सूरत – 395008, गुजरात
  •  91- 261-2407847/48, 91-261-2407849 (F)
  • admission@diamondinstitute.net
  •   www.diamondinstitute.net/