भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
अन्य संगठन
व्यापार सूचना के लिए राष्ट्रीय केन्द्र
राष्ट्रीय व्यापार सूचना केंद्र

कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 के अंतर्गत कंपनी के रूप में 31 मार्च, 1995 को राष्ट्रीरय व्याीपार सूचना केंद्र का निगमन किया गया। कंपनी ने मार्च, 1996 से काम करना आरंभ किया। अपने कामकाज के प्रशासन के लिए इसका एक निदेशक मंडल है जिसमें वाणिज्यक एवं उद्योग मंत्रालय, राष्ट्री य सूचना विज्ञान केंद्र (एन आई सी) भारतीय विदेश व्याकपार संस्थाान (आई आई एफ टी) तथा वाणिज्यिक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डी जी सी आई एंड एस) के प्रतिनिधि शामिल हैं। अन्य प्रतिनिधि भारतीय व्याआपार संवर्धन संगइन (आई टी पी ओ) तथा अन्यक निर्यात संवर्धन परिषदों / शीर्ष निकायों से हैं।

आईटीपीओ तथा एन आई सी इस कंपनी के संयुक्त प्रमोटर हैं तथा कंपनी के इक्विटी अंशदान में कार्पस फंड के रूप में 4 करोड़ रूपए (2 करोड़ रूपए प्रत्येमक) की राशि का योगदान दिया है।

राष्ट्रीय व्या पार सूचना केंद्र की प्रमुख गतिविधियां
  • व्याभपार डाटा के आधार पर अनुसंधान एवं विश्लेगषण – 2/4/6/8 डिजिट का एच एस वर्गीकरण – भारत / टारगेट कंट्री – 9/10 डिजिट स्त/रीय
  • फोकस बाजार : फोकस उत्पारद – निर्यात संभावना अध्यतयन।
  • भारत के विभिन्नी पी टी ए / एफ टी ए (विद्यमान एवं संभावित) के तहत अपेक्षा सूची / प्रस्तातव सूची तैयार करना / मूल्यांवकन करना
वाणिज्यत विभाग को व्या पार डाटा के विश्लेयषण में सहायता प्रदान करना
  • भारत – आसियान मुक्त‍ व्या पार करार
  • पूर्वी एवं मध्यि यूरोप के देशों को निर्यात की अधिक संभावना वाली टैरिफ लाइनों की पहचान करना
  • भारत – कनाडा मुक्ता व्याोपार करार – व्यािपार डाटा का विश्लेपषण और भारत की अपेक्षा सूची के लिए संभावित मदों की पहचान करना
व्यापार एवं उद्योग को सहायता प्रदान करना
  • ववेबसाइटों का सृजन एवं अनुरक्षण
  • वेबसाइट की अंतर्वस्तु का प्रबंधन
  • बाजार अनुसंधान / अध्यायन / सर्वेक्षण
  • डाटाबेसों का सृजन – निर्यातक / आयातक (उत्पांद की श्रेणी के अनुसार)
  • इलेक्ट्रा निक व्या–पार के अवसर (ई टी ओ) या लाइव व्या्पार पूछताछ – सभी बाजार, सभी उत्पालद।
  • ई-वीकली ‘ट्रेड प्वापइंट इंडिया’ के 52 अंकों को हर साल अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना जिसमें प्रत्येकक सप्ता्ह तकरीबन 250 ट्रेड लीड होते हैं।
  • व्या्पार सूचना केंद्र स्था पित करना।
  • व्या्पार मेला / प्रदर्शनी के लिए सहायता प्रदान करना।
भारतीय व्या्पार संवर्धन संगठन को प्रदान की गई वेब एवं डाटाबेस सहायता
  • भारतीय व्याबपार संवर्धन संगठन की सभी मेला विशिष्टन वेबसाइट कारपोरेट, आर टी आई वेबसाइट का विकास एवं संवर्धन
  • भारतीय व्यासपार संवर्धन संगठन की कारपोरेट, आर टी आई वेबसाइट पर सभी मेला विशिष्टत वेबसाइट अपडेट का सृजन एवं अनुरक्षण
  • भारतीय व्यासपार संवर्धन संगठन के लिए क्षेत्र विशिष्टआ डाटा बेस एवं प्रतिभागी फीडबैक सर्वेक्षण का सृजन
  • भारतीय व्याजपार संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित विभिन्नआ मेलों के लिए क्षेत्र विशिष्टक डाटाबेस तथा प्रतिभागी फीडबैक का संकलन एवं संग्रहण :
    वेबसाइट डिजाइन एवं विकास, डाटाबेस सृजन, आगंतुक पंजीकरण, फीडबैक सर्वेक्षण
  •  राष्ट्री य व्याएपार सूचना केंद्र (एन सी टी आई), हॉल नंबर, 19, प्रगति मैदान नई दिल्लीथ -110001 (प्रवेश गेट नंबर 4 से)
  •  011-23371948/50/51/53, 011-23371979 (F)
  • ncti@ncti.gov.in
  •  http://www.ncti-gov.in