भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
अन्य संगठन
मूल्य स्थिरीकरण कोष ट्रस्ट
मूल्य स्थिरता निधि न्यास

चाय, कॉफी, रबर एवं तंबाकू की घरेलू एवं अंतर्राष्ट्री य कीमतों में गिरावट, जिससे प्राथमिक उत्पाादकों को भारी नुकसान हो रहा था, की पृष्ठ्भूमि के विरूद्ध अप्रैल, 2003 में भारत सरकार द्वारा मूल्यं स्थिरता निधि (पी एस एफ) स्कीठम शुरू की गई। इन कीमतों के प्राप्‍त होने वाले यूनिट मूल्यि में भारी कटौती की वजह से इन वस्तुफओं के उत्पाभदक विशेष रूप से प्रभावित हुए थे, जो कई बार उत्पाकदन की उनकी लागत से भी नीचे चला जाता था। इस स्कीवम का उद्देश्यह इन वस्तु,ओं के उत्पापदकों के हितों की रक्षा करना तथा जब कीमतें एक निर्दिष्टक स्त्र से नीचे गिर जाएं, तो उनको वित्तीतय राहत प्रदान करना था। इस स्की म को मूल्यक स्थिरता निधि न्याीस के माध्य,म से संचालित किया गया। मूल्या स्थिरता निधि स्कीीम की अवधि 30 सितंबर, 2013 को समाप्त हो गई तथा एक संशोधित योजना प्रस्तायव – संशोधित मूल्यल स्थिरता निधि न्याीस (2013) सरकार के विचाराधीन है। 30 सितंबर, 2013 तक की स्थिति के अनुसार, मूल्यल स्थिरता निधि के कार्पस फंड में जमा राशि 435.55 करोड़ रूपए थी जिसमें से भारत सरकार द्वारा 432.88 करोड़ रूपए का अंशदान किया गया था तथा प्रवेश शुल्कम के रूप में उत्पातदकों द्वारा 2.67 करोड़ रूपए प्रदान किए गए थे।

मैसर्स चोलामंडलम जनरल इंसोरेंस कंपनी लि. के माध्य्म से 2012-13 की अवधि के लिए पी एस एफ टी द्वारा एक निजी दुर्घटना बीमा स्कीमम (पी ए आई एस) भी कार्यान्वित की जा रही थी, जो चाय, कॉफी, रबर, तंबाकू एवं मसालों (मिर्च, इलायची, अदरक, हल्दील एवं काली मिर्च) के क्षेत्रों में ऐसे उत्पारदकों को बीमा प्रदान करती थी जिनका रोपण क्षेत्र केवल 4 हेक्टेहयर तकप था। यह स्कींम इन बागानों पर काम करने वाले सभी बागान मजदूरों का भी बीमा करती थी, होल्डिंग का आकार जो भी हो। बीमा कवर प्रति व्यभक्ति 1 लाख रूपए तक है। 22.06 रूपए के प्रीमियम को लाभार्थी एवं पी एस एफ न्याकस के बीच 50:50 के अनुपात में बांटा जाता है। वर्ष 2013-14 के दौरान, निजी दुर्घटना बीमा स्कीाम केवल 30 सितंबर, 2013 तक क्रियाशील हुई। एक संशोधित निजी दुर्घटना बीमा स्कीनम का प्रस्तासव सरकार के विचाराधीन है।

    •  आर नंबर 2003, 20वां तल, जवाहर व्याकपार भवन, टालस्टॉीय मार्ग कनॉट प्लेहस, नई दिल्लीन -110001
      •  91-11-23701164, 91-11-23701165 (F)