भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
89_azad
Shri Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधान मंत्री
अधीनस्थ कार्यालय
विशेष आर्थिक जोन
विशेष आर्थिक क्षेत्र (एस ई जेड) विकास आयुक्त् का कार्यालय

विशेष आर्थिक क्षेत्र नामक स्कीशम के मुख्य उद्देश्यत इस प्रकार हैं – अतिरिक्तन आर्थिक गतिविधि का सृजन, माल एवं सेवाओं के निर्यात का संवर्धन, घरेलू एवं विदेशी स्रोतों से निवेश का संवर्धन, रोजगार के अवसरों का सृजन तथा आधारभूत सुविधाओं का विकास। विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम / नियमावली के अनुसार जब तक विशिष्टि रूप से छूट न दी गई हो, भारत के सभी कानून विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर लागू होते हैं। प्रत्ये्क विशेष आर्थिक क्षेत्र का अध्योक्ष एक विकास आयुक्तश होता है तथा विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम, 2005 तथा विशेष आर्थिक क्षेत्र नियमावली, 2006 के अनुसार इसे अभिशासित किया जाता है। विनिर्माण, व्या्पार या सेवा की गतिविधियों के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र में यूनिटें स्था पित की जा सकती हैं। विशेष आर्थिक क्षेत्र की यूनिटों को निबल विदेशी मुद्रा अर्जक होना होता है परंतु वे पहले से निर्धारित किसी मूल्य् अभिवृद्धि या न्यूशनतम निर्यात तरजीह जैसी अपेक्षाओं के अधीन नहीं होते हैं। विशेष आर्थिक क्षेत्र की यूनिटों से घरेलू टैरिफ क्षेत्र में बिक्री को निर्यात की जाने वाली वस्तुह के रूप में माना जाता है तथा वे लागू सीमा शुल्कट के भुगतान के अधीन होते हैं।