भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
अधीनस्थ कार्यालय
वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्‍यिकी महानिदेशालय (वा. जा. सां. म. नि.)

अधीनस्थग कार्यालय

वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्‍यिकी महानिदेशालय
565, आनन्दपुर, वार्ड संख्‍या 108, सेक्टर-।, प्लाट संख्‍या -22, इे सी ए डी पी, कोलकाता-700 107.
फोन : +91.33.24434055/56/57/58 फैक्स : +91.33.24434051

 
वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्‍यिकी महानिदेशालय (वा. जा. सां. म. नि.) भारत के व्यापार आंकड़ों एवं वाणिज्यिक सूचना के संग्रहण, संकलन एवं प्रकीर्णन के लिए भारत सरकार का प्रमुख संगठन है । कोलकाता में अवस्थ्‍िात इस निदेशालय का प्रमुख भारतीय सांख्‍यिकीय सेवा (भा. सां. से.) का अपर सचिव स्तर का एक अधिकारी महानिदेशक होता है । इसे विदेशी क्रेताओं के साथ ही साथ नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, आयातकों, निर्यातकों, व्यापारियों के साथ-साथ विदेशी क्रेताओं के लिए अपेक्षित विभिन्न प्रकार की व्यापारिक सूचना का संग्रह करने, संकलन करने एवं प्रकाशित/प्रकीर्णित करने का कार्य सौंपा गया है । यह भारत के विदेश व्यापार-ऑकड़ों के संकलन एवं प्रकीर्णन के लिए आई एस ओ प्रमाणन 9001:2015 सहित भारत में निर्यात एवं आयात के लिए नोडल अभिकरण / एजेंसी के रूप में वड़े पैमाने पर आंकड़ा प्रक्रमण का कार्य करने वाला पहला संगठन है ।

आंकड़ा प्राप्ति

वा.जा.सां.म.नि, जब भी कोई अन्तर्राष्‍ट्रीय सौदागरी व्यापार होता है तब उत्पन्न प्रशासनिक डेटा के एक हिस्से के रूप में विशेष आर्थिक जोन (एस ई जेड एस) एवं विभिन्न सीमा शुल्क संरचनाओं से दैनिक व्यापार विवरणियों (डी टी आर एस) के रूप में मालों के निर्यात एवं आयात दोनों के लिए आधार भूत आकड़ें प्राप्त करता है । सीमाशुल्क प्राधिकरण इन देनिक विवरणियों को तीन अलग-अलग रूपों अर्थात इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (ईडीआई), नान-ईडीआई एवं मैनुअल में रूपान्तरित करता है । ईडीआई आंकड़ों को प्रतिदिन ऑन-लाईन भारतीय सीमाशुल्क ईडीआई गेटवे (आईसीईजीएटीई) के माध्‍यम से प्रकीर्णित किया जाता है । शेष बन्दरगाहों से मासिक सौदागरी व्यापार आंकड़ों को ई-मेल अथवा सी डी अथवा हस्त टंकित/हस्त लिखित पेपर शेडयूल के माध्‍यम से भेजा जाता है । एक दिन के अंतराल पर एस ई जेड एस से दैनिक व्यापार विवरणियां भी प्राप्त होती है ।

आंकड़ा प्रमात्रा

पिछले कुछ वषों से वा.जा.सां.म.नि. में प्रक्रमणित किए जा रहे अभिलेखों की संख्या लगातार बढ़ रही है । 2000-01 में प्रक्रमणित हुए 39.00 लाख अभिलेखों से, 2019-20 में संख्‍या बढ़कर 258.31 लाख हो गई। वर्तमान वर्ष ( अक्तूबर-20 तक ) के साथ पिछले 2 (दो) वर्षों के दौरान प्रक्रमणित अभिलेखों की संख्‍या, लेनदेन के प्रकारों एवं मूल्यों के अनुसार अभिलेखों का वितरण निम्न तालिकाओं/साराणियों में दिखाया गया है :

सारणी – ।:2018-19 से 2020-21 तक प्रक्रमाणित अभिलेखों की संख्‍या (31अक्तूबर 2020 के अनुसार )
वर्ष निर्यात आयात योग
2018-19 133,60,422 121,88,592 255,49,014
2019-20 137,43,809 120,87,439 258,31,248
2020-21(31अक्टूबर 2020 के अनुसार) 63,52,012 50,03,294 113,55,306
सारणी – 2: अभिलेखों के प्रकार में से प्रक्रमणित अभिलेखों का प्रतिशत
वर्ष निर्यात आयात योग
  ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित
2018-19 93.30 6.70 0.00** 95.21 4.78 0.01 94.21 5.78 0.00**
2019-20 92.93 7.07 0.00** 94.93 5.07 0.00** 93.86 6.13 0.00**
2020-21 (31 अक्टूबर 2020 के अनुसार) 92.99 7.01 0.00** 94.68 5.31 0.00** 93.74 6.26 0.00**
*गैर ईडी आई में वि0 आ0 जोन भी शामिल है।
** मैनुअल पत्तनों से प्राप्त आंकड़े नगण्‍य हैं।
सारणी -3 : व्यापार के मूल्य में भिन्न प्रकार के सौदों की योगदान प्रतिशतता
वर्ष निर्यात आयात योग
  ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित ईडीआई गैर- ईडीआई* हस्तचालित
2018-19 84.84 15.16 0.00** 89.05 10.94 0.01 87.40 12.59 0.01
2019-20 84.48 15.52 0.00** 88.19 11.81 0.00** 86.71 13.28 0.00**
2020-21 (31
अक्टूबर 2020 के अनुसार)
88.43 11.57 0.00** 90.39 9.61 0.00** 89.51 10.49 0.00**
*गैर ईडी आई में वि0 आ0 जोन भी शामिल है।
**मैनुअल पत्तनों से प्राप्त व्यापार मूल्य नगण्‍य हैं।
आंकड़ा प्रकीर्णन :

इस निदेशालय द्वारा संकलित विदेश व्यापार आंकड़े तीन तरीके से जनता तक प्रकीर्णित किये जाते है :

क्र. सं. प्रकीर्णन स्तर कैलेंडर विमोचन
1 त्वरित प्राक्कलन के रूप में वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापार आंकड़ों की मासिक प्रेस विज्ञप्ति अगले महीने की 15 तारीख तक
2 प्रमुख पण्‍्य स्तरीय व्यापार आंकड़ा अगले महीने के तीसरे सप्‍ताह तक
3 8-अंकीय मद (एच एस कोड) स्तरीय व्यापार आंकड़ा महीना समाप्त होने के बाद 45 दिनों के भीतर

उपर्युक्त सभी बेवसाइट के माध्‍यम से प्रकीर्णित किये जाते हैं ।

 

अनुषंगी सांख्‍यिकी एवं इंडियन ट्रेड जर्नल :

वा. जा. सां. म. नि. वार्षिक आधार पर रेल, नदी और वायु मार्ग द्वारा माल के अन्तर-राज्य संचलन को शामिल करने वाले अन्तर्देशीय व्यापार ऑंकड़ों का संकलन और प्रकाशन भी करता है । यह जहाज रानी सांख्‍यिकी, अन्तर्देशीय तटीय व्यापार सांख्‍यिकी और भारत के विदेश व्यापार की चयनित सांख्‍यिकी पर वार्षिक रिर्पोटों का संकलन और प्रकाशन भी करता है । भारत के सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्‍क राजस्व संग्रहों (टैरिफ शीर्ष के अनुसार) पर आंकड़ों का वार्षिक प्रकाशन भी करता है । केन्द्र/राज्य सरकार /सार्वजनिक उपक्रम निविदाओं पर इंडियन ट्रेड जर्नल (आई. टी. जे.) बा. जा. सां. म. नि. का एक प्रमुख प्रकाशन है ।