भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
श्री हरदीप सिंह पुरी
श्री हरदीप सिंह पुरी
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री

Smiley

15 फरवरी 1952 को दिल्ली मे जन्में, दिल्ली विश्वविद्यालय से 1971 में इतिहास में बीए (आनर्स) की शिक्षा, जिसमें योग्यता क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 1973 में प्रथम श्रेणी में एम.ए (इतिहास) की शिक्षा, हिन्दू कालेज की संसद में प्रधान मंत्री। उत्साही डिबेटर । वर्ष 1974 में भारतीय विदेश सेवा में नियुक्त हुए । 39 वर्षों के लंबे कैरियर की अवधि के दौरान विदेश तथा रक्षा मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर सेवा की । लंदन तथा ब्रासिलिया में राजदूत स्तर पर कार्य किया तथा जेनेवा एवं न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में सेवा की । इससे पूर्व टोक्यो और कोलंबो में भारतीय मिशनों में कार्य किया ।

बहुपक्षीय राजनयिक कौशल में व्यापक अनुभव, जेनेवा में जीएटीटी / संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में तीन अवसरों पर कार्य किया जिसमें वर्ष 2002 से 2005 तक राजदूत तथा स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य शामिल है ।

व्यापार – संबंधी मामलों से लंबे समय तक जुड़े रहे तथा विशेषज्ञता है एवं जीएटीटी तथा डब्ल्यूटीओ के अनेक विवाद निपटान पैनलों में कार्य किया । 1980 के आरंभ में विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली मुख्यालय में, अवर सचिव के पद पर, 1990 के आरंभ में निदेशक और विदेश सचिव के चीफ डि कैबिनेट के रूप में, अमरीकी तथा यूरोप पश्चिम प्रभागों के संयुक्त सचिव के रूप में तथा 1990 में रक्षा मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया ।

दिनांक 4 मई, 2009 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत तथा स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व जून 2008 से अप्रैल 2009 तक विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंधों से संबंद्ध स्थायी सचिव के रूप में कार्य किया । अगस्त 2011 और नवंबर 2012 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे । वर्ष 2011 -12 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति के अध्यक्ष बने ।

28 फरवरी, 2013 को भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति संस्थान (आईपीआई), न्यूयार्क में कार्य किया जो लाभ अर्जन न करने वाला एक विचार मंच है जिसका मुख्यालय न्यूयार्क एवं कार्यालय विएना एवं मनामा में स्थित है । जून से दिसंबर, 2013 तक वरिष्ठ सलाहकार रहे। आईपीआई के उपाध्यक्ष और इण्डिपेन्डेन्ट कमीशन ऑफ मल्टीलेटरलिज्म (आईसीएम) के महासचिव रहे । 31 मार्च 2016 को आईपीआई छोड दी ।

सितम्बर, 2016 में ‘’ पेरिलस इंटरवेंशंस ’’ – द सेक्यूरिटी काउंसिल एण्ड पालिटिक्स ऑफ क्यास, हार्पर कालिन्स की रचना की । इस पुस्तक का तृतीय संस्करण पहले ही प्रकाशित ।

दिनांक 23 जनवरी, 2017 को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय में इण्डिया एण्ड दि वेस्टर्न लिबरल डेमोक्रैटिक आर्डर विषय पर सार्वजनिक व्याख्यान दिया ।

फरवरी 2017 में इंडियाज ट्रेड पालिसी डिलीमा एंड द रोल ऑफ डोमेस्टिक रिफार्म, कार्नेगी इंडिया का प्रकाशन कराया ।

विकासशील देशों के लिए अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (आरआईएस) के शाषी निकाय के अध्यक्ष तथा शाषी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त ।

ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट इन जेनेवा में अतिथि संकाय रहे । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विधि एवं प्रैक्टिस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करेंगे ।