भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
निर्यात संवर्धन परिषदें
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ
भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ :

1965 में गठित भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ विभिन्न निर्यात संवर्धन संगठनों एवं संस्थायओं की शीर्ष संस्था है जिसके प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय दिल्लीन, मुंबई, चेन्नाई और कोलकाता में हैं। इस परिसंघ का मुख्यि उद्देश्यर निर्यात संवर्धन से जुड़े विभिन्नस संगठनों को सेवाओं का एकीकृत पैकेज प्रदान करना है। यह भारत के वैश्विक निर्यात प्रयास को अंतर्वस्तुभ, दिशा एवं बल प्रदान करता है। यह अपने सदस्यों को एकीकृत सहायता प्रदान करने के लिए प्राथमिक सेवा एजेंसी के रूप में भी काम करता है, जिसमें सरकार द्वारा मंजूर मान्य ता का कब्जा धारण करने वाली पेशेवर निर्यात फर्में, परामर्शी फर्में एवं सेवा प्रदाता शामिल हैं। परिसंघ सेमिनारों को आयोजन करता है तथा भारत और विदेश में विभिन्नम प्रदर्शनियों में भागीदारी की व्यिवस्थाो करता है। यह अपने सदस्य आयातकों एवं निर्यातकों में जागरूकता लाने के लिए ‘एफ आई ई ओ न्यूैज’ भी निकालता है।

  •  निर्यात भवन, राव तुलाराम मार्ग, आर्मी अस्पेताल रिसर्च एवं रेफरल के सामने, नई दिल्लीय-110 016
  •  (91)11-26150101-04, 46042222, (91)11-26148194 (F)
  • fieo@nda.vsnl.net.in
  •   https://www.fieo.org/